मध्य प्रदेश

इंदौर में तलाकशुदा महिला ने पूर्व पार्षद पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बेटे को कर लिया अगवा, केस दर्ज ….

इंदौर। शहर के खजराना थानांतर्गत एक तलाकशुदा महिला ने वर्तमान पार्षद पति और पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व पार्षद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसे धमकी दी और पैसा लेकर चुप रहने और कहीं दूर चले जाने के लिए कहा। लेकिन, महिला इसके लिए नहीं मानी तो उसके बेटे को अगवा कर लिया।

खजराना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. फ़िलहाल अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत की है कि उसका पति से तलाक हो गया है। वह अपने बेटे के साथ अकेली रहती है।

इसी बीच उसका संपर्क पूर्व पार्षद  और वर्तमान पार्षद पति अनवर दस्तक से हुआ। महिला को अकेला देख अनवर ने उसे शादी का झांसा दिया और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला जब भी उससे शादी का कहती वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता।

महिला ने कहा कि वह जब भी अनवर से शादी करने का कहती तो वह पहले तो उसे टालता रहा। लेकिन जब महिला ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो कहने लगा कि पैसे ले लो और अपना मुंह बंद रखो। जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो आरोपी ने महिला का मोबाइल छीन लिया और उसके बेटे को अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने महिला से कहा कि यदि वह अपने बेटे को वापस ले जाना चाहती है तो मोबाइल का पासवर्ड उसे बता दे। घबराई हुई महिला ने आरोपी को मोबाइल का पासवर्ड बता दिया।

महिला का कहना है कि मोबाइल में अनवर और उसके बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। महिला ने कहा कि शिकायत करने के बाद से आरोपी के लोग उसके घर के आसपास घूमते हैं, उसे अपनी और अपने बेटे की जान का खतरा है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में कितनी सच्चाई है, ये तो जांच के बाद ही तय होगा, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button