फिल्म जगत

फिल्म अल्फा में कैमियो करेंगे ऋतिक रोशन!

मुंबई,

बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन फिल्म अल्फा में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। यशराज बैनर तले बन रही स्पाई थ्रिलर अल्फा में आलिया भट्ट और शर्वरी अहम भूमिका में दिखेंगी। चर्चा है कि फिल्म अल्फा में ऋतिक रोशन की एंट्री हो गयी है। ऋतिक फिल्म अल्फा में कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं। फिल्म वॉर में ऋतिक ने एजेंट कबीर का किरदार निभाया था।

एजेंट कबीर के किरदार के रूप में ऋतिक, फिल्म अल्फा में नजर आ सकते हैं। ऋतिक जल्द ही शूटिंग भी शुरू करेंगे। इससे पहले ऋतिक रोशन ने सलमान खान की स्पाई फिल्म फ्रेंचाइजी टाइगर की तीसरी किस्त यानी टाइगर 3 में भी कैमियो किया था।फिल्म अल्फा 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

Back to top button