मध्य प्रदेश

व्यवहार और विचार में गुरूजी आज भी आदर्श रूप में मौजूद हैं

  • व्यवहार और विचार में गुरूजी आज भी आदर्श रूप में मौजूद हैं
  • शिवरात्रि पर्व पर निर्वाण को प्राप्त गुरूजी को श्रद्धा सुमन

धार
 गुरूजी विचार और व्यवहार में आज भी समाज जीवन में आदर्श रूप में मौजूद हैं । सादा जीवन उच्च विचार की जीवन शैली को अपनाकर जो समाज में आदर्श उपस्थित करता है वह निर्वाण के पश्चात भी समाज की विचारधारा में अनवरत रूप से प्रवाहमान रहता है । उक्त विचार गुरूजी के नाम से जन – जन के मन में स्थापित स्व. श्री कालूराम सोनी साहित्यविद एवं सेवानिवृत्त शिक्षक के निर्वाण दिवस शिवरात्रि पर्व पर उनका स्मरण करते हुए उपस्थितजनों ने व्यक्त किए । इस अवसर पर गुरूजी के अन्यय मित्र व सेवानिवृत्त शिक्षक स्व श्रीकृष्णदास साधु के शिवरात्रि पर्व पर अवतरण दिवस पर उन्हें भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । गुरूवृंदो के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी ने अपने जीवन में उनके
सद्विचारों को अपनाने को कहा ।

    श्री गुरूजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल कुक्षी में फल , दूध व बिस्किट पैकेट्स वितरित किए गए । इस अवसर पर हॉस्पिटल परिवार से डॉ. आदर्श चोयल , डॉ. शीतल पटेल , ओंकारलाल पाटीदार सहित संस्थान के बंशीलाल बाड़मेरा , मोहनलाल चौधरी , प्रवीण चौकसी , सन्तोष सोनी , ज्ञानेश्वर सोनी , रणछोड़ सोनी , हीराचंद बाड़मेरा , रविन्द्र जैन रूपम , निर्मल सोनी , सोमेश्वर पाटीदार , आशीष परसाई , पृथ्वीराज सोनी , कमल रावत , देवेन्द्र सोनी , भूपेन्द्र वर्मा , हीरालाल हम्मड़ , दीपक मोढ़े, गोपाल सोनी व मनोज साधु मौजूद थे।

Back to top button