बिलासपुर

सरकार हर मोर्चे पर विफल, साबित करेगा नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट – धरम

बिलासपुर {अरविंद शर्मा} । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे एक साल की सरकार की सफलता के रूप में बताई जा सके। प्रदेश के किसान परेशान हैं और मुख्यमंत्री चैन की नींद सो रहे हैं। छत्तीसगढ़ अपराध के गढ़ में धीरे-धीरे तब्दील होता जा रहा है।

श्री कौशिक ने उक्त बातें आज भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की राशि सरकार खर्च नहीं कर पाई। साथ ही केंद्र सरकार से मिली राशि भी सरकार खर्च नहीं कर पाई। अपनी नाकामी को ढांकने के लिए धान खरीदी के मामले में केंद्र सरकार को दोषी बताया जा रहा है। भाजपा शासनकाल के 15 सालों में भी धान खरीदी हुई है लेकिन ऐसी अराजकता की स्थिति कभी निर्मित नहीं हुई। कांग्रेस ने किसानों से वायदा किया है तो उसे पूरी करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। श्री कौशिक ने कहा कि युवाओं को 10 लाख रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन 2500 रुपए का भत्ता भी नहीं दे पाई है। उन्होंने आगे कहा कि शराब बंदी का वादा करके सत्ता हासिल करने के बाद शराब के रेट और बिक्री का समय बढ़ाया गया है। रेत उत्खनन को लेकर प्रदेश में हत्याएं तक होने लगी हैं। जो काम ग्राम पंचायतें कर रहीं थीं उस पर माफियाओं का कब्जा हो गया है। स्मार्ट कार्ड से इलाज होना बंद हो गया है और लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है। श्री कौशिक ने प्रदेश में एक साल के दौरान हुए आपराधिक मामलों का विवरण भी दिया।

श्री कौशिक ने कहा कि भूपेश सरकार के सत्ता में आने के बाद छह माहीने के भीतर ही हुए लोकसभा चुनाव में पता चल गया था कि सरकार कितनी लोकप्रिय है और अब नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम इस बात को साबित कर देगी कि सरकार हर मोर्चे पर असफल है।

आज भाजपा कार्यालय में आज प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुामवत, महामंत्री घनश्याम कौशिक, भाजपा नेता गुलशन ऋषि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button