छत्तीसगढ़बिलासपुर

कोहरे में फंसी गोंडवाना व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 घंटे लेट, 3 डिग्री लुढ़क कर 10.6 पर पहुंचा पारा, रेलवे सिर्फ वंदेभारत चलाकर अपनी पीठ थपथपा रहा ….

बिलासपुर । वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर खुद अपनी पीठ थपथपाने वाला रेलवे को आम जनता की परेशानसी से कोई सरोकार नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार की नजर में खुदको योग्य व सीधा साधा स्टूडेंट दिखाने के लिए वंदेभारत को समय पर चला रहा है बाकि गरीबों की जान भरी ठंड में सांसत में डाल रखा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस के लगातार परिचालन और सर्द मौसम में कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे की व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। हर हाल में परेशानी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। कोहरा तो तीन चार दिन से ही है लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद मालगाड़ियों को पासिंग देने के लिए जिस तरह से यात्री ट्रेनों को रोक रोककर चलाया जा रहा है वह सही नहीं है।

ट्रेनों की लेट लतीफी से जनता परेशान हो गई है। पहले तो भारतीय रेलवे की व्यवस्था से परेशान थे अब सर्द मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों अलग-अलग स्थानों पर खड़ी होकर घंटों विलंब से चल रही हैं। गोंडवाना एक्सप्रेस 18 घंटे विलंब से आई और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 घंटे लेट से रविवार को तड़के 4 बजे बिलासपुर पहुंची। वहीं बिलासपुर जोन की कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए दो अतिरिक्त कोच की व्यवस्था करने के बाद भी ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है।

इस मामले में रेलवे के अफसर कुछ भी बोलने से बचने लगे हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी रेलवे के अफसरों को नहीं दिख रही है। उनके लिए तो सब कुछ ठीक है। इस मालगाड़ी से रेलवे को सबसे ज्यादा फायदा है इसलिए यात्री ट्रेनों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोहरे की वजह से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से ही लेट से चली और रास्ते में और लेट होते-होते 18 घंटे लेट हो गई है।

Back to top button