राजस्थान

60 रुपए के लिए बदमाशों ने झोपड़ी पर छिड़का पेट्रोल और युवक को लगा दी आग, जलते हुए आया बाहर …

चित्तौड़गढ़। 60 रुपए उधार नहीं देने पर 3 बदमाश लोगों ने एक युवक को आग लगाकर जान से मार डालने की कोशिश की। युवक के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए और घायल को जिला हॉस्पिटल लेकर गए। मामला चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र के घाघसा गांव का है।।

DYSP बुद्धराज टांक ने बताया कि घाघसा गांव के रहने वाले नारू (35) पुत्र जैता भील ने एक रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि 4 दिसंबर को भैरू पुत्र शंकर  ने घर जाते समय उसे रोका और 60 रुपए उधार देने की मांग की। रुपए देने से मना करने पर दोनों के बीच काफी बोलचाल हो गई। जिसके बाद भेरूलाल ने नारू भील के साथ मारपीट की।

मारपीट करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। नारू भील अपने खेत पर बने झोपड़ी में रहता है। घर पहुंचने के बाद नारू भील खाना खाकर सो गया था। लेकिन मंगलवार देर रात को उसे पेट्रोल की बदबू आई। जब तक वह जाग पाता तब तक भैरू  अपने दोस्तों के साथ मिलकर नारू भील को आग लगा दी। नारू भील ने उस समय कोट पहन रखा था। उसके शरीर का कुछ हिस्सा जल गया।

जलते हुए हालत में नारू चीखता चिल्लाता बाहर की ओर गया। इस दौरान उसने भैरू  और उसके अन्य दो दोस्तों को देखा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी भाग आए और सब ने आग बुझाई। घायल नारू को तुरंत जिला हॉस्पिटल लेकर आए जहां उसे एडमिट किया गया। DYSP टांक ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। अब मौका मुआयना कर आगे की जांच की जाएगी।

Back to top button