देश

डॉ. आंबेडकर हॉस्टल में फायरिंग, लड़की को छेड़ा, भाई को खींचकर ले जा रहे थे छात्र …

पटना। भारत रत्न डॉ. बाबा साहे भीम राव रामजी आंबेडकर हॉस्टल और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा में एक लड़की से छेड़खानी का एंगल सामने आया है। सुल्तानगंज थाना इलाके के बक्सरिया टोला, महेंद्रू स्थित अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों किशोरी पर छींटाकशी के बाद  छात्र और स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत हो गयी। दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई। आधे घंटे तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा।

आरोप है कि हॉस्टल के लड़कों ने किशोरी के भाई और अन्य परिवार वालों की जमकर पिटाई की। इसके बादे किशोरी के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी।  एक छात्र की गर्दन में गोली लगी है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वहीं मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलते ही थानेदार शेर सिंह यादव आनन-फानन में अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बवाल को शांत कराया। समय रहते ही पुलिस ने फायरिंग करने वाले किशोरी के पिता और हॉस्टल के दो छात्रों सन्नी कुमार (बिहारशरीफ, नालंदा) और विकास कुमार (अतरी, गया) को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

किशोरी के परिवारवालों का आरोप है कि सामान लाने दुकान पर गयी थी। तभी दुकान से कुछ ही दूरी पर खड़े हॉस्टल के आधा दर्जन लड़कों ने उस पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। इसकी शिकायत लड़की ने अपने घरवालों से की। इस पर उसके पांच भाई व अन्य लोगों ने हॉस्टल के छात्रों का विरोध किया। आरोप है कि पहले बकझक हुई फिर एकाएक काफी संख्या में हॉस्टल के छात्र वहां इकट्ठा हो गये। उन्होंने किशोरी के भाइयों की पिटाई कर दी। उसके एक भाई को खींचकर हॉस्टल के अंदर ले गए।

यह देख किशोरी के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। उसका कहना है कि अगर वह फायरिंग नहीं करता तो हॉस्टल के लड़के उसके बेटे के साथ कुछ अनहोनी भी कर सकते थे। इधर, गोलीबारी के बाद हॉस्टल के छात्र भी उग्र हो गये। यह बात भी सामने आयी कि फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया। इसके बाद सुल्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बवाल को शांत करवाया। दोनों पक्षों में हुई झड़प में छात्र सन्नी कुमार, विशाल कुमार और विकास कुमार सहित अन्य जख्मी हुए हैं। वहीं किशोरी के परिवार के आधा दर्जन सदस्य भी घायल हैं।

किशोरी के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीया पुत्री हॉस्टल के पास स्थित संदीप की दुकान से सामान लाने गई तो दुकान पर खड़े अंबेडकर छात्रावास के छात्र उसे इशारा करके आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। सभी छात्र नशे में थे। छेडख़ानी की सूचना मिलने पर जब बेटा आशुतोष गया तो छात्रावास के छात्र उसके साथ मारपीट करते हुए उसे खींचकर छात्रावास की ओर ले जाने लगे। यह देखकर सभी हड़बरा गए और हल्ला करके लोगों को जुटा लिया।

उन्होंने दावा किया कि फायरिंग नही करते तो बेटे के साथ कुछ भी हो सकता था। अनिल कुमार का आरोप है कि उनके बेटे का मोबाइल, एक हजार रुपये और गले की चेन भी छीना गया है। मामले में अनिल कुमार ने सुलतानगंज थाना में एफआईआर संख्या 338/22 दर्ज कराया है।

इस घटना को लेकर अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों ने भी पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा है। छात्र सन्नी कुमार के बयान पर किशोरी के पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ सुल्तानगंज थाने में केस दर्ज करवाया है। वहीं किशोरी के परिजनों ने हॉस्टल के छात्रों पर केस दर्ज कराया है।

थानेदार के मुताबिक पुलिस को एक छात्र के गोली लगने की खबर सोमवार की सुबह पांच बजे मिली है। अब तक छात्र पुलिस के सामने नहीं आया है। पुलिस गोली से घायल हुए छात्र का पता लगा रही है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में हॉस्टल के छात्रों को लेकर आक्रोश व्याप्त है। दूसरी ओर हॉस्टल के लड़कों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था। जान-बूझकर उनके साथ मारपीट की गयी।

अंबेडकर हॉस्टल के छात्र नेता अमर आजाद ने कहा कि थाना के समीप होने के बाद भी हॉस्टल में में रहने वाले छात्र सुरक्षित नहीं  हैं। छात्र नेता ने दाव किया कि छात्रों पर झूठा मुकदमा किया गया है। मंगलवार को राज्य के सभी जिले में इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Back to top button