मध्य प्रदेश

एमपी के धार में युवती की दिनदहाड़े हत्‍या के आरोपी का एनकाउंटर: पुलिस की गोली से घायल होने पर अस्पताल में किया भर्ती

आरोपी के घर का अवैध हिस्सा बुलडोजर से ढहाया, एसपी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा

धार। मध्यप्रदेश के धार स्थित बसंत विहार कॉलोनी में युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने मांडू रोड पर देलमी के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के लिए उसका पीछा कर रही पुलिस टीम पर भी आरोपी ने फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किए, जिससे एक गोली आरोपी के पैर में लगी। आरोपी दीपक को गंभीर अवस्था में धार के निजी चिकित्सालय भिजवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह एवं भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद बुधवार को आरोपी युवक के घर का अवैध हिस्सा गिरा दिया।

ज्ञात हो, आरोपी दीपक ने एकतरफा प्यार के चलते बसंत विहार कॉलोनी में युवती की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर उसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें धार सहित घाटा बिल्लोद, पीथमपुर और इंदौर भेजी थीं, जो उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थीं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मांडू रोड के देलमी के समीप छिपा हुआ है। इस सूचना पर सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे नाकाबंदी कर टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम को देख आरोपी बाइक से भागने लगा। सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने उसका पीछा किया। उसे रुकने के लिए चेतावनी भी दी, लेकिन वह नहीं रुका और उसने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी ने पहले हवाई फायर किया। फिर दूसरी गोली पुलिस की गाड़ी पर चलाई, जो कांच पर लगी। इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से आरोपी बाइक सवार को हल्की सी टक्कर मारी, जिससे वो असंतुलित होकर गिर गया। इसके बाद भी दीपक ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी। जो आरोपी के पैर में लगी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह तथा भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है।

आरोपी ने पुलिस टीम पर किए तीन फायर

पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक को पकड़ने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर तीन फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर चार फायर किए, जिससे एक गोली उसके पैर में लगी। इस दौरान कोई पुलिसवाला घायल नहीं हुआ। गोली लगने से आरोपी दीपक बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस धार के निजी चिकित्सालय पहुंची, जहां आरोपी का उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल, कारतूस के दो खोखे और एक बाइक भी जप्त की है।

लगातार शादी का दबाव बना रहा था आरोपी, वह इंकार कर रही थी

आरोपी दीपक राठौर ने एकतरफा प्यार के चलते 22 साल की युवती पर 2-3 फायर किए थे और भाग गया था। गोली युवती के सिर में लगी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी उस पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था। युवती इससे इनकार कर रही थी। युवती ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज कराया था। इसी केस में पेशी के लिए वह आज कोर्ट जाने वाली थी और वकील की फीस के लिए रुपए उधार लेने सुबह बंसत विहार कॉलोनी के पास ही रेस्टोरेंट जा रही थी। पूजा जिस रेस्टोरेंट की तरफ जा रही थी, उसके मालिक ने ही पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी। रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को बताया कि सुबह पूजा का फोन आया था। वह पहले यहीं नौकरी करती थी, इस वजह से पारिवारिक संबंध थे। पूजा ने कहा था कि आज कोर्ट में पेशी है, मेरी मां भी आ रही हैं। वकील को देने के लिए एक हजार रुपए की जरूरत है। मैंने दुकान पर आकर रुपए ले जाने की बात कही थी। रेस्टोरेंट के पीछे ही पूजा की हत्या हुई है। वह दो बहनों के साथ घर से निकली थी।

दो साल से युवक कर रहा था परेशान

मूल रूप से ग्राम खूटपला थाना राजोद निवासी पूजा मालवीय पिछले लंबे समय से अपनी मां और दो बहनों के साथ शहर के बह्माकुंडी क्षेत्र में रह रही थी। उसकी दो बहनें पेट्रोल पंप पर नौकरी करती है। पूजा कुछ दिन पहले इसी रेस्टोरेंट पर रोटी बनाने का काम करती थी। यहां से काम छोड़ने के बाद वह लोगों के घर सुबह काम करने जाती थी। बुधवार सुबह 9 बजे तीनों बहनें घर से एक साथ निकली थीं। उसे दो साल से क्षेत्र का ही युवक दीपक राठौर परेशान कर रहा था। पूजा ने नौगांव थाने में दीपक राठौर नाम के युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। युवती जहां रहती है, आरोपी भी उसी इलाके में थोड़ी दूरी पर रहता है।

 

 

Back to top button