मध्य प्रदेश

इंदौर में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने हास्य-व्यंग्य से बांधा समां

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और दीपिका की भगवा बिकनी पर किया करारा कटाक्ष

इंदौर।यहां गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआईटीएस) के 70वें फाउंडेशन डे के कार्यक्रम में इंदौर पहुंचे प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने मंच संभालते ही समां बांध दिया। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और दीपिका की भगवा बिकनी पर अपने खास अंदाज में हास्य-व्यंग्य के जरिये करारा कटाक्ष किया। उनकी कविताओं की हर लाइन पर श्रोता जोर-जोर से ठहाके लगाते रहे।

एसजीएसआईटीएस संस्थान के 70वें फाउंडेशन डे के अवसर पर भूतपूर्व छात्रों की एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार रात एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें कुमार विश्वास को बुलाया गया था। कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्र-छात्राएं परिवार सहित शामिल हुए। अभय प्रशाल लाभ मंडपम में करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कई नई पुरानी कविताएं और गीत लोगों को सुनाए। इस दौरान ऑडियंस भी कुमार के साथ सुर मिलाती नजर आई। लोग साथ-साथ में गीत गुनगुना रहे थे। वहीं मैं अपने गीत गजलों से…, जो राधा पुकारेगी तो फिर घनश्याम आएगा…, किसी के दिल की मायूसी आदि पंक्तियों पर कुमार विश्वास को जमकर दाद मिली।

‘हीरोइन के अंडर गारमेंट के रंग पर पूरे देश को काम पर लगा दिया’

शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘पठान’ के एक गाने में दीपिका के भगवा बिकनी पहनने पर व्यंग्य कसते हुए कवि कुमार विश्वास ने कहा कि 135 करोड़ का देश इस बात पर लड़ रहा है कि हीरोइन के अंडर गारमेंट का रंग क्या है। कमाल है… पूरा देश काम पर लगा दिया… हमारा बंदा नरोत्तम और तेज चला… हमारा भाई है नरोत्तम मिश्रा… अरे साहब, मैंने कहा भइया पहले सेंसर बोर्ड को लिखकर के दे दो, इस-इस रंग के पहन ले। कमाल देश है।’ ज्ञात हो,पठान फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है, जिसे लेकर देशभर में हल्ला मचा हुआ है।

‘राहुल गांधी को सड़क पर ले आए दिग्विजय सिंह’

कुमार विश्वास ने कविता की पंक्तियां सुनाने के बीच हास्य-व्यंग्य में कहा कि ‘मैंने दिग्विजयजी से कहा- यात्रा निकलवा रहे हो… तो एक तो (शादी) करवा दो इसकी…। इसके बाद कुमार विश्वास ने कहा कि उन्हीं (दिग्विजय सिंह) की ये योजना है जो (राहुल) चल रहे हैं सड़क पर। एक तरह से आप ये कह सकते हैं कि राहुल गांधी को सड़क पर वो (दिग्विजय सिंह) ही लाए। इसके बाद श्रोताओं के जमकर ठहाके गूंज उठे।

कुमार विश्वास बोले- बहुत भारी है इंदौरियों की मोहब्बत

कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि कुछ महीने पहले प्रदीप ने फोन किया और पूछा कि 23 दिसंबर को कोई बुकिंग है क्या, मना करने पर उसने कहा कि मेरी ओर से 23 दिसंबर की तारीख लिख लीजिए। मैनेजर द्वारा बताए जाने के बाद में मुझे पता चला कि मैं 23 तारीख को कहां फंसा। आज मेरी शादी की सालगिरह है। मैंने पत्नी को समझाया कि कमिटमेंट कर दिया है। ये शादी का 26वां साल है। आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि मैरिज एनिवर्सरी के दिन में कहीं चला जाऊं। तो आप ये मानकर चलिए की ये डिजिटल हिस्ट्री बन रही है। ये तय है, मेरे जाने के 200-300 साल बाद ये लिखा जाएगा कि जो मोहब्बत कुमार विश्वास ने जी थी, उस पर एक दिन इंदौरियों की मोहब्बत भारी पड़ी।

Back to top button