नई दिल्ली

देशभर में हो रहे विरोध व पुतला दहन का असर: सोनिया गांधी से ED ने की पूछताछ खत्म, अगले समन तक नहीं होना होगा पेश …

नई दिल्ली। देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके जाने व ईडी की कार्रवाई का विरोध हो रहा है। इससे घबराई ईडी ने तीसरे दिन कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से तीन घंटे पूछताछ के बाद हाथ खड़े कर दिए हैं।

खबर है कि अगला समन जारी होने तक उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होना होगा। खास बात है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी ने 5 दिनों तक सवाल-जवाब किए थे।

सोनिया गांधी बुधवार को करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकल चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आगे पेशी पर नहीं बुलाया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी जरूरत पड़ने पर समन जारी कर सकता है।

हाल ही में एक खबर आई थी कि ईडी कार्यालय में सोनिया से सवाल-जवाब का दौर बुधवार को खत्म हो सकता है। बताया गया था कि कांग्रेस प्रमुख जल्दी जवाब दे रही हैं। खबर है कि तीन दिनों के दौरान जांच एजेंसी ने सोनिया से अहम सवाल पूछ लिए हैं। वहीं, राहुल से ईडी ने 5 दिनों के दौरान करीब 150 सवाल पूछे थे।

Back to top button