Uncategorized

भारत को आज सुपर 12 जगह बनाने करो या मरो की अपनानी होगी रणनीति…

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 33 वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच आज खेल जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। भारत को सुपर 12 जगह बनाने करो या मरो की रणनीति अपनाते हुए मैदान में उतारना होगा।

उसे अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब उन्हें नॉकआउट में क्वालिफाई करने के लिए अपने शेष 3 मैच जीतने होंगे।

अबुधाबी की पिच से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त समर्थन मिलेगा। हमेशा की तरह बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। अब तक जैसा प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनी सकती है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव/इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजाई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, हशमतुल्ला शाहिदी/उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान/हामिद हसन।

ड्रीम 11 बनाने वाले यूजर्स इन खिलाड़ियों को चुनकर अच्छे पॉइंट हासिल कर सकते हैं

ड्रीम 11 प्लेइंग इलेवन नंबर 1: कप्तान- केएल राहुल। उप कप्तान- रहमानुल्ला गुरबाज। विकेटकीपर- इशान किशन। बल्लेबाज- रोहित शर्मा, हजरतुल्लाह जजाई। ऑलराउंडर- शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद नबी। गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान।

ड्रीम 11 प्लेइंग इलेवन नंबर 2 : कप्तान- विराट कोहली। उप कप्तान- राशिद खान। विकेटकीपर- ऋषभ पंत। बल्लेबाज- केएल राहुल, मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई। ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब। गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवीन-उल-हक।

Back to top button