छत्तीसगढ़

गांव में विकास के काम निरंतर चलते रहेंगे: साव

सांसद अरुण साव ने सांसद आदर्श ग्राम मदनपुर में 22 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने गुरुवार को सांसद आदर्श ग्राम मदनपुर में लगभग 22 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 17 लाख रुपए की लागत से मनरेगा योजनांतर्गत निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। साथ ही शासकीय मिडिल स्कूल में 4 लाख 64 हजार रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया।

पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह में सांसद श्री साव ने कहा कि गांव में विकास कार्यों का क्रम निरंतर चलता रहेगा, लेकिन मदनपुर को आदर्श ग्राम के रूप में अलग पहचान दिलाने व्यक्तित्व विकास को अपनी पहली प्राथमिकता में रखना होगा। आदर्श ग्राम में रहने वाले सभी लोगों का व्यवहार, विचार व गतिविधियां भी आदर्श होनी चाहिए। उन्होंने कोरोना संकटकाल में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ को दिए गए राहत पैकेज व विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीणों से साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि कोरोनो के कठिन दौर में गांवों में जितने भी विकास कार्य चल रहे अधिकांश केन्द्र सरकार द्वारा पोषित योजनाओं हैं। उन्होंने अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण में ग्रामीणों से सहभागिता निभाने की अपील की। कार्यक्रम को बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोदावरी बाई कमलसेन, जनपद सदस्य दिलहरण साहू, सरपंच विश्वनाथ साहू, अनिल पाण्डेय, जनक देवांगन, श्रीकांत दुबे, नंदकुमार, हरप्रसाद साहू, तिलक साहू, घनश्याम, विशंभर साहू, उमेश श्रीवास, संतोष, अखण्ड खरे, मधुलता गौतम आदि उपस्थित थे।

Back to top button