नई दिल्ली

आयकर भवन से कूदकर डाटा एंट्री ऑपरेटर ने की आत्महत्या …

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के सिविक सेंटर परिसर में एक ऊंची आयकर भवन की बिल्डिंग से बुधवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। पुलिस ने कहा कि दिवेश ने उस इमारत की आठवीं मंजिल पर डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम किया, जिसमें आयकर विभाग का कार्यालय है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा, ‘सुबह 10.25 बजे सिविक सेंटर के सुरक्षा प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि ई-2 ब्लॉक में आयकर भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति मृत पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर, ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने आयकर भवन से छलांग लगा दी थी। पुलिस ने बताया कि,आगे की जांच जारी है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें पता चला कि जब हम सिविक सेंटर में अपने कार्यालय में थे तो एक व्यक्ति ने आयकर कार्यालय वाले विशाल ब्लॉक से छलांग लगा दी थी। छलांग लगाने वाला व्यक्ति एमसीडी कर्मचारी नहीं था। ”

अधिकारी ने कहा कि उसने परिसर की सबसे ऊंची इमारत से पर छलांग लगा दी। परिसर में पाँच इमारतें हैं, जिनमें से सबसे ऊँची 28-मंजिला इमारत है।

Back to top button