मध्य प्रदेश

भोपाल नगर निगम में ऑडिट के दौरान सामने आए करोड़ों के घोटाले

ऑडिट रिपोर्ट पर 8 अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस

भोपाल। मध्य प्रदेश के अकाउंटेंट जनरल की ऑडिट टीम ने नगर निगम भोपाल का ऑडिट किया। इस ऑडिट में हर विभाग में भारी गड़बडिय़ां मिली हैं। सूत्रों के अनुसार हर विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं। सीवेज,सिविल, सेंट्रल वर्कशॉप, ट्रांसपोर्ट, फायरबिग्रेड,बिल्डिंग परमीशन, विभाग के ऑडिट में नगर निगम के कामकाज और भ्रष्टाचार को लेकर ऑडिट टीम आश्चर्यचकित रह गई।
एजी की ऑडिट रिपोर्ट कमिश्नर भोपाल को उपलब्ध कराई गई। ऑडिट रिपोर्ट देखने के बाद नगर निगम भोपाल के कमिश्नर ने संतोष गुप्ता अधीक्षण यंत्री सीवेज, आरके सक्सेना अधीक्षण यंत्री स्वच्छ भारत मिशन, पीके जैन प्रमुख अभियंता सिविल, रामेश्वर नील फायर ऑफिसर,संध्या चतुर्वेदी उपायुक्त राजस्व एवं संपत्ति कर, नीरज आनंद लिखार नगर निवेशक बिल्डिंग परमिशन, एकता अग्रवाल सहायक आयुक्त उद्यान,चंचलेस गिलहरे परिवहन अधिकारी सेंट्रल वर्कशॉप को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ऑडिट टीम के अनुसार नगर निगम के कामकाज को लेकर पारदर्शिता में कमी, नियमों का पालन नहीं करते हुए मनमाने तरीके से आदेश एवं भुगतान किए गए हैं। ऑडिट के दौरान जो आपत्तियां आई हैं। वह निगम प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है। अब इसकी जांच हो रही है।

Back to top button