नई दिल्ली

ATM तोड़ उड़ाए करोड़ोंरुपये, 33 अपराधों में वांछित 3 अपराधी चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे; पिस्टल बरामद … …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ATM में लूटपाट मचाने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सक्रिय सदस्यों को पकड़ा है। यह तीनों लुटेरो मेवात के बताए जा रहे हैं। इनके नाम मुस्तकिम, समा खान और मोहम्मद हसीन बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन तीनों लुटेरों को पकड़ा है। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इन तीनों ने करीब 25 एटीएम से अब तक ढाई करोड़ रुपये साफ कर दिये हैं।

पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस ने बताया है कि मुस्तकिम इस गैंग का किंगपिन है। मुस्तकिम और गैंग के अन्य सदस्य दिल्ली-एनसीआर और अन्य 6 राज्यों में अपराध के 33 मामलों में वांछित थे। मुस्तकिम 3 सालों से फरार था और कई अदालतों ने 8 मामलों में उसे आदतन अपराधी घोषित कर रखा था। पुलिस ने इन तीनों के पास से तीन पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। इसके अलावा इनके पास एक कार भी मिली है।

याद दिला दें कि इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने सितंबर के महीने में एटीएम तोड़ कर लूटपाट मचाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह लोग गैस कटर का इस्तेमाल एटीएम मशीन तोड़ने के लिए करते थे। इन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में कई वारदातों को अंजाम दिया था। पकड़े गये लोगों में तजार और जैनुल अबदीन शामिल थे। जैनुल इस गैंग के मुखिया था। पुलिस ने उस वक्त बताया था कि तजीन ने कोरोना महामारी के दौरान गैंग को ज्वाइन किया थ। जुनैल साल 2020 से अपना गैंग चला रहा था।

दिल्ली के मोती बाग, बाबा हरिदास नगर समेत कुछ अन्य इलाकों में एटीएम मशीन तोड़कर हुई चोरी का खुलासा इनके पकड़े जाने के बाद ही हुआ था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरों के सीसीटीवी फुटेज और इनके अपराध करने के तरीके के बारे में पता लगाया था। गहन जांच-पड़ताल के बाद इन दोनों को उस वक्त पकड़ा गया था।

Back to top button