मध्य प्रदेश

कांग्रेस शीघ्र करेगी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन: पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर हुई बड़ी बैठक

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कांग्रेस के कई पदाधिकरी रहे मौजूद

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा एवं कांग्रेस ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर निमाड़ की 16 सीटों को लेकर बड़ी बैठक हुई। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सचिन यादव समेत खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी जिले के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।

दरअसल, खंडवा में हुए कांग्रेस नेताओं के जमावड़े के 10 दिन के अंदर निमाड़ की सीटों को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है। इस बैठक में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सम्मेलन को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें तय किया गया कि कांग्रेस जल्द ओबीसी सम्मेलन करेगी। इसके साथ ही बैठक में खंडवा के जिला अध्यक्ष के नाम को होल्ड किये जाने के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल इस मामले में जल्द फैसला लेंगे। वहीं, बैठक के दौरान कमलनाथ ने सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

Back to top button