रायपुर

प्रदेश के 21 जिला पंचायतों में कांग्रेस की धमाकेदार जीत, भाजपा 6 में सिमटी, राजनांदगांव व रायपुर में अध्यक्ष के लिए कड़े संघर्ष के आसार

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के बाद  भाजपा ने पंचायत चुनावों में अपनी स्थिति संभाली है लेकिन  प्रदेश के कुल 27 जिला पंचायतों में कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्षों की संख्या में बढ़त बनना साफ दिख रहा है। पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के नतीजे सामने आने के बाद अब लगभग स्थिति साफ दिखायी पड़ रही है कि कहां कहां पर कांग्रेस और भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। इस बार निर्दलियों की स्थिति ज्यादा प्रभावी दिखायी नहीं पड़ रही है।

अभी हालाकि जोड़तोड़ की राजनीति भी अध्यक्ष बनाने के दौरान होगी लेकिन जो परिणाम हैं उसके हिसाब से तो भाजपा 27 में से कुल 6 जिला पंचायतों में सिमटती दिखायी पड़ रही है। भाजपा के प्रदेश के जिन जिला पंचायतों में अध्यक्ष बनाने के आसार हैं वहां बलरामपुर, जशपुर, रायपुर, राजनांदगांव, कवर्धा व रायपुर शामिल हैँ। इनमें बस्तर बलरामपुर कवर्धा रायपुर तो स्पष्ट हैं लेकिन राजनांदगांव में निर्दलीय के सहारे अगर मगर की स्थिति बन सकती है।

इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पक्ष में शेष सभी स्थानों में पूरी संभावना है कि वहां से कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे। इस प्रकार कुल 27 में से 21 कांग्रेस और 6 भाजपा के खाते में जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की संभावना है। बिलासपुर संभाग में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। भाजपा के हाथ से ज्यादातर पंचायतें खिसकती नजर आ रही है।

Back to top button