छत्तीसगढ़

लोहारी में चिरमिरी की टीम ने क्रिकेट का फाइनल मैच जीता

मरवाही। लोहारी एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चिरमिरी और मनौरा के मध्य खेला गया जिसमें चिरमिरी टीम विजय रही लगभग 20 दिन चले इस टूनामेंट का समापन बेहद आकर्षक रहा।
इस टूनामेंट में 32 टीम भाग ली थी दूर दराज से बड़ी बड़ी टीमों ने भाग लिया था आज इस मैच का आकर्षण केंद्र चीयरगर्ल्स रहे जिनके चौकों छक्के के धुन में लागये ठुमके दर्शको के मन मोहित कर रहे है।
आज चिरमिरी और मनौरा का मैच 12 ओवर का खेल गया जिसमें चिरमिरी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 98 रन में ऑल आउट हो गयी और मनौरा टीम को 99 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मनौरा टीम 50 रन में ही ऑल आउट हो गयी।
आज कार्यक्रम के मुखअतिथि डाक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा आज ये मैच देखकर मैं बहुत खुश हुआ हमारे मरवाही क्षेत्र में भी इतना बड़ा आयोजन होना जिसमें इतना दर्शक देखना हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
वही आयोजक समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने कहाँ हम इस तरह का खेल का आयोजन करते रहेंगे ताकि क्षेत्र से नए लड़के आगे खेल कार्य्रकम में मरवाही एसडीएम रवि सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, हरीश राय, राकेश मसीह, नारयण शर्मा, राकेश शर्मा, बेचूसिंह, छोटेलाल, नारयण श्रीवास अजय राय बेचूसिंह राजेन्द्र ताम्रकार पुष्पराज सीपी साहू रोहित परस्ते कृष्णा गौतम पुष्पधर सिंह शिवम सिंह सुभम बघेल आकू सिंह निक्की परिहार सहित समिति के सदस्य नेतागण उपस्थित थे।

Back to top button