नई दिल्ली

विधान परिषद में बोले भाजपा के योगी, अब्बाजान कब से असंसदीय? मुस्लिम वोट चाहिए तो परहेज क्यों …

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले दिन मंगलवार को सीएम आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमलावर बने रहने की कोशिश की। योगी ने विधान परिषद में सत्र के दौरान सपा से सवाल किया कि अब्बाजान कब से असंसदीय शब्द हो गया? योगी ने कहा कि सपा को मुस्लिम वोट चाहिए लेकिन अब्बाजान से परहेज है। इस पर नेता विरोधी दल अहमद हसन ने आपत्ति जताई। सपा अपनी मांग पर अड़ी, फिर से सपा सदस्य वेल में पहुंच गए। सपा विधायकों ने इसे कार्यवाही से निकालने की मांग की। सदन की कार्यवाही बाधित हो गई।

सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि अभी हमने किसी का नाम नहीं लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो कौन चेहरे हैं जो कहते थे कि हम वैक्सीन नही लगाएंगे। ये वैक्सीन बीजेपी की है मोदी की है। अब जब अब्बाजान वैक्सीन लगाते हैं तो सब लगवा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश और देश ने क्या किया बात रख चुका हूं। पीएम व राज्य ने क्या किया ये किसी से छिपा नहीं है। यूपी  में टेस्टिंग की क्षमता नहीं थी। आगरा में जो पहले मरीज थे उनका सैंपल पुणे गया था। लेकिन आज यूपी 4 लाख प्रतिदिन टेस्ट की क्षमता। आज सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य।

इस पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, नवाबगंज विधायक केसर सिंह, सलोन रायबरेली के विधायक दल बहादुर कोरी व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के साथ ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भी दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Back to top button