Uncategorized

BJP की बागी विधायक बोलीं- पर्चा रद्द हुआ तो परिवार सहित सीएम आवास के बाहर करूंगी आत्मदाह …

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रंजीता का आरोप है कि मौजूदा भाजपा विधायक एवं लोनी से प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर अधिकारियों से सांठगांठ कर उनका पर्चा रद्द कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

रंजीता धामा ने रविवार को फेसबुक लाइव में कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर अधिकारियों से सांठगांठ करके उनका नामांकन रद्द कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनका नामांकन रद्द हुआ तो वह अपनी दोनों बेटियों व अन्य परिजनों के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगी। हालांकि उन्होंने निर्वाचन आयोग पर अपना भरोसा जताया है, लेकिन उन्हें स्थानीय अधिकारियों पर विश्वास नहीं है। इस मामले में जब विधायक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोनी सीट पर फिर से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के नाम का ऐलान किए जाने के बाद इस बार टिकट मिलने की आस लगाए बैठीं लोनी नगर पालिका की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसकी वजह उन्होंने लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को फिर से टिकट देना बताया था।

रंजीता ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को लिखे पत्र में कहा था कि वह नंदकिशोर गुर्जर को लोनी से दोबारा प्रत्याशी बनाने से आहत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नंदकिशोर गुर्जर ने उनके परिवार के मान-सम्मान से खिलवाड़ किया है। इसके बाद रंजीता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोनी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

लोनी विधासनभा क्षेत्र में कुल करीब 5.10 लाख मतदाताओं में करीब 1.60 लाख मुस्लिम, 50 हजार गुर्जर, 20 हजार जाट, 40 हजार ब्राह्मण, 15 हजार वैश्य, 15 हजार त्यागी, 10 हजार राजपूत, सात हजार यादव, 40 हजार एससी, सात हजार प्रजापत,पांच हजार सुनार, नाई पांच हजार, पाल पांच हजार, तीन हजार ईसाई, तथा बाकी पूर्वांचल, उत्तराखंड, व मध्यांचल आदि के लोग हैं।

Back to top button