रायपुर

प्रदेश के भाजपा नेता पहुंचे राज्यपाल से मिलने, कहा- वायदे के मुताबिक तत्काल शराब बंदी हो छत्तीसगढ़ में

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसूईया उइके से मुलाकात की और कहा कि कांग्रेस शराब बंदी के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई है। तत्काल पूर्ण शराब बंदी छत्तीसगढ़ में लागू की जानी चाहिए। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए सरकार के पास ठोस कार्ययोजना नहीं है। प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। उनको अंतरिम राहत के रूप में प्रति मजदूर 1 हजार रूपए दिया जाना चाहिए।

कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते गंभीर आर्थिक संकट में फंसी छत्तीसगढ़ सरकार को भाजपा नेताओं ने आज राज्यपाल से मुलाकात और ज्ञापन देकर घेरने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ सांसद सरोज पांडेय, रायपुर के सांसद सुनील सोनी, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसूईया उइके को एक ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जिन मुद्दों को लेकर बनी उसमें शराबबंदी एक प्रमुख मुद्दा था। सरकार बनने के 18 माह बाद शराब बंदी करना तो दूर कोरोना महामारी के समय कांग्रेस सरकार ने शराब की घर पहुंच सेवा शुरू कर दी है।

प्रवासी मजदूरों के संबंध में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि प्रदेश के लाखों मजदूर दूसरें राज्यों में ठोकरें खा रहे हैं। उन्हें प्रदेश में वापस लाने और राहत पहुंचाने की कोई कार्ययोजना इस सरकार के पास नहीं है। किसानों को भी उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। किसानों के साथ भी वादा खिलाफी हुई है। किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस वायदे के अनुसार तुरंत भुगतान किया जाना चाहिए। 19 फरवरी तक धान खरीदी के लिए जिन किसानों को टोकन दिया गया उनकी धान की खरीदी सुनिश्चित किया जाए। दूसरे राज्यों से जो लोग विधिवत पास लेकर आ रहे हैं उनको प्रदेश की सीम से वापस जाने के लिए विवश किया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने यह भी जानना चाहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार क्या इंतजाम कर रही है। प्रदेश सरकार अब तक कितनी खर्च की है इसकी मदवार जानकारी सार्वजनिक किया जाए।

Back to top button