मध्य प्रदेश

बैतूल में बीजेपी नेता ने किया 13 साल की बच्ची से रेप, गुस्साई भीड़ ने आरोपी की कार को फूंका

आक्रोशित लोगों ने आरोपी नेता के घर के सामने जमकर किया हंगामा,  भारी पुलिस बल ने संभाली स्थिति

रेप का आरोपी भाजना नेता रमेश गुलहाने

बैतूल । मध्य प्रदेश के बैतूल में भाजपा नेता द्वारा एक 13 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। जब यह बात लोगों को पता चली तो आरोपी के घर के सामने भारी भीड़ जमा हो गई और जमकर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी नेता की कार में आग लगा दी। आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर भारी मशक्कत के बाद लोगों को बमुश्किल शांत किया।

पुलिस के अनुसार मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि भाजपा नेता और पूर्व एल्डरमैन रमेश गुलहाने (58 वर्ष) ने सोमवार शाम उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ रेप किया। पुलिस को दिए बयान में बच्ची ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी उसके साथ पहले भी रेप कर चुका है। वह कुछ रुपए देकर किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देता था। इस बार बच्ची ने ये बात घर में बता दी। इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रमेश गुलहाने के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

इधर, पुलिस एफआईआर दर्ज कर ही रही थी कि बच्ची से रेप की यह बात पूरे इलाके में फैल गई। इसी बीच आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते आरोपी के घर के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने वहां खड़ी आरोपी की कार में आग लगा दी। पुलिस की काफी समझाइश के बाद भी लोग शांत नहीं हुए। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। लेकिन लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की समझाइश और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर लोग बमुश्किल शांत हुए।

तनाव को देखते हुए मौके पर पूरी रात तैनात रहा भारी पुलिस बल

तनाव को देखते हुए आरोपी के घर के आसपास पूरी रात भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिले के सभी पुलिस अनुविभागों के एसडीओपी और टीआई को बैतूल बुलाकर उनकी घटनास्थल वाले क्षेत्र में ड्यूटी लगा दी गई। हालात काबू में करने के लिए आमला ,बैतूल बाजार, मुलताई, बैतूल के टीआई और मुल्ताई, बैतूल, शाहपुर और भैंसदेही एसडीओपी तैनात थे। पुलिस ने भीड़ द्वारा जलाई गई कार भी मौके से हटा दी है। वहीं, पुलिस की टीमें आरोपी बीजेपी नेता की तलाश में जुट गई हैं।

आगजनी के आरोप में चार हिरासत में

एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि पुलिस की टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में आगजनी करने के आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में बलवा और आगजनी के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

भाजपा ने आरोपी रमेश गुलहाने को 2004 में बनाया था नपा का एल्डरमैन

ज्ञात हो कि वर्ष 2004 में भाजपा ने आरोपी रमेश गुलहाने को नगर पालिका बैतूल का एल्डरमैन बनाया था। वह चक्की ऑपरेटर संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है। तीन बार भाजपा की टिकट पर आजाद वार्ड से पार्षद पद का चुनाव लड़ा, लेकिन कभी जीता नहीं। आरोपी रमेश का नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा है। इसके पहले मोहल्ले में एक मकान के चबूतरे पर बने निजी मंदिर के विवाद को तूल देने के मामले में भी रमेश सुर्खियों में रह चुका है। बहरहाल, पुलिस उसकी सरगरमी से तलाश में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीति भी शुरू हो गई है।

Back to top button