मध्य प्रदेश

इंदौर में भाजपा पर गरजे राहुल गांधी: कहा-जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो नोटबंदी-जीएसटी ने कर दिया

भारत जोड़ो यात्रा में राजवाड़ा पहुंचे राहुल गांधी ने की इंदौर की तारीफ, जनता और सफाईकर्मियों को दिया धन्यवाद

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के पांचवें दिन इंदौर पहुंचे राहुल गांधी भाजपा पर जमकर गरजे। यहां राजबाड़ा में आयोजित एक सभा में उन्होंने एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी-जीएसटी ने किया। किसान, छोटे व्यापारी और मध्यम वर्गीय व्यापारी देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देते हैं। रोजगार की रीढ़ की हड्‌डी यही लोग होते हैं। सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया। उनका गला घोंटने जैसा काम किया। इन दोनों पॉलिसियों ने देश को कमजोर किया। नोटबंदी और जीएसटी से किसान का फायदा नहीं हुआ। इसका सिर्फ अरबपति लोगों को फायदा हुआ है। देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी और जीएसटी ने किया है। जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो काम नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया।

एमपी की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में राहुल गांधी का फोकस व्यापारियों और उनसे जुड़े मुद्दों पर रहा। उन्होंने कहा कि छोटे-मध्यम व्यापारियों की कोई बात नहीं उठाता। सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए जीएसटी और नोटबंदी लागू की। नोटबंदी-जीएसटी देश विरोधी पॉलिसी हैं। इससे पहले मंच पर राहुल गांधी ने मां अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने महंगाई पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपए था, आज रेट बताने के लिए तीसरे हाथ की जरूरत होती है। पेट्रोल का रेट 50 रुपए था, आज 107 रुपए है। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों की जेब से पैसा लेकर अरबपतियों के खातों में मनी ट्रांसफर किया जा रहा है। एमपी में करोड़ों रुपए देकर आपकी चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपए देकर विधायकों को खरीदा।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने देश में रोजगार के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। आज के हिंदुस्तान में इंजीनियर की पढ़ाई करने वाला, डॉक्टर की पढ़ाई करने वाला युवा मजदूरी कर रहा है। भारत जोड़ो यात्रा में मैं अभी 2 हजार किलोमीटर चला हूं, मैं रोज 8 घंटे चलते हुए सिर्फ जनता की बात सुनता हूं, आपके मन में जो है उसे समझने की कोशिश करता हूं। किसानों से, युवाओं से माताओं-बहनों से बात कर उनके दिल की बात सुन रहा हूं। इस सरकार को लेकर उनके मन में काफी दर्द है। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा। उन्होंने कहा कि इंदौर ने अपनी मोहब्बत, अपनी शक्ति अपना प्यार इस यात्रा को दिया है।

स्वच्छता को लेकर इंदौर की जनता और सफाईकर्मियों को दी बधाई

राहुल गांधी ने कहा कि आज हमारी यात्रा इंदौर की सड़कों पर 8 घंटे चली। उन्होंने इंदौर शहर की साफ सफाई देखकर इंदौर की जनता और सफाईकर्मियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने 8 घंटे शहर में चारों ओर देखा। मुझे यहां कोई कचरा दिखाई नहीं दिया। इसके लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारी बधाई के पात्र हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने इंदौर के लिए मंच से बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो। यह देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बने। इसके लिए राहुल ने अमेरिका के शिकागो का उदाहरण दिया।

Back to top button