नई दिल्ली

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, कहा- एक साल के भीतर भारत से हटा दिए जाएंगे सारे टोल बूथ …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में अब तक का सबसे बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि भारत में एक साल के भीतर सभी टोल बूथ हटा दिए जाएंगे। लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए श्री गडकरी ने कहा कि सड़कों पर वाहन बिना रोक-टोक चलेंगे और टैक्स कलेक्शन को जीपीएस बेस्ड बनाया जाएगा।

श्री गडकरी ने कहा, ”मैं सदन को आश्वास्त करता हूं कि एक साल के अंदर सारे टोल हटा दिए जाएंगे लेकिन इसका अर्थ है कि टोल नहीं रहेंगे लेकिन आपको जीपीएस के आधार पर टैक्स देना होगा। सड़क पर कैमरा रहेगा और जीपीएस के आधार पर जहां से आप आप जाओगे और जहां निकलोगे उतना ही पैसा आपका कटेगा। ना टोल होगा, ना रोकेगा कोई। और एक साल के अंदर हम लोग यह पूरा करेंगे।

Back to top button