मध्य प्रदेश

 बैतूल एसडीएम की फर्जी आईडी से ठगी का प्रयास, एसडीएम की शिकायत पर फर्जी आईडी को किया गया ब्लॉक…

भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल के एसडीएम की फर्जी आईडी बनाकर यूजर्स से रुपए मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसडीएम सीएल चनाप ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की है, जिसके बाद उनकी फेक आईडी ब्लॉक कर दी गई है।

फर्जी आईडी बनाने वाले ने एसडीएम के ड्राइवर टिंकू चढ़ोकार को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और रुपए की मांग की। उसने ड्राइवर से 15 हजार रुपए खाते में डालने को कहा। मैसेज पढ़कर ड्राइवर कुछ देर के लिए सन्न रह गया। इसके बाद वह सीधे एसडीएम के पास पहुंचा और रुपए के बारे में पूछा। पड़ताल की तो पता चला कि फेक आईडी से आरोपी ने एक दर्जन लोगों को मैसेज कर रुपए मांगे हैं। आईडी बनाने वाले ने जिस बैंक खाते में रुपए जमा करवाने का मैसेज किया था, वह बैंक चांदनी चौक दिल्ली का बताया जा रहा है।

एसडीएम सीएल चनाप की 8 महीने पहले भी इसी तरह फेंक आईडी बनाई जा चुकी है। इसकी शिकायत भी उन्होंने साइबर सेल से की थी। लेकिन, उसमें भी कोई सुराग नहीं लग सका। साइबर सेल ने फेसबुक मुख्यालय को मेल भेजकर रिपोर्ट की है।

फेक आईडी बनाकर रुपयों की मांग करने के शिकार बैतूल में कई पुलिस अधिकारी हो चुके हैं। पूर्व एडिशनल एसपी भी इसका शिकार हो चुके हैं। तब हैकर ने एक पेट्रोल पंप संचालक से एडिशनल एसपी के नाम पर 25 हजार रुपए खाते में डलवा लिए थे। ऐसे ही डीएसपी संतोष पटेल के साथ हो चुका है। जब उनके गांव के मित्र सत्येंद्र ने हैकर के खाते में 15 हजार रुपए मैसेज देखकर भेज दिए थे।

Back to top button