छत्तीसगढ़

नवाचारी गतिविधि और खिलौने से बच्चों को शिक्षा देकर किया जा रहा आकर्षित

कोरबा। जिले की कलेक्टर किरण कौशल और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के मार्गदर्शन एवं शिक्षा मधुबन पीएलसी ग्रुप विकासखंड पाली से जुड़कर शासकीय प्राथमिक विद्यालय नानपुलाली में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती नंदिनी राजपूत कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति में पढ़ाई को सुचारू रूप से अनवरत जारी रखने के लिए जहां ऑनलाइन क्लास और ऑफलाइन क्लास से बच्चों का अध्यापन करा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के पास मोबाइल की अनुपलब्धता और नेटवर्क समस्या के कारण ऑनलाइन क्लास में हो रही दिक्कतों से निपटने के लिए पारा मोहल्ला ऑफलाइन क्लास का सफल संचालन कर रही हैं। अपने नवाचारी तरीकों जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी और गतिविधि से पढ़ाने के साथ आकर्षक और कबाड़ से जुगाड़ करते हुए शून्य निवेश में तैयार की गई सहायक शिक्षण सामग्री से पढ़ाई को रोचक और आनंद में बना रही हैं। पढ़ई तुहर दुआर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की पोर्टल पर शिक्षिका द्वारा तैयार की गई 48 वीडियो अपलोड है, जिससे छत्तीसगढ़ के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। शिक्षिका श्रीमती नंदिनी राजपूत द्वारा समय का सदुपयोग करते हुए एल एल एफ प्रशिक्षण, चॉकलेट, द टीचर और दीक्षा एप में ऑनलाइन कोर्स कर अपने ज्ञान और दक्षता में वृद्धि कर रही हैं, जिसका सीधा फायदा बच्चों को मिल रही है। शिक्षिका द्वारा की जा रहे इन विशेष प्रयासों और कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड 2019, राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवॉर्ड और छत्तीसगढ़ 2020 सम्मान मिल चुका है।

Back to top button