नई दिल्ली

अरविंद केजरीवाल होम क्वारंटाइन में गए, पत्नी सुनीता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। उनकी पत्नी भी होम आइसोलेशन में हैं।

केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें।

दिल्ली में सोमवार को भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 23,000 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 240 और मरीजों की मौत हुई, जबकि एक्टिव बढ़कर 76,000 के पार पहुंच गए।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को एक्टिव मामले 1,946 और बढ़कर 76,887 पहुंच गए। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से एक्टिव मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई है।

सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 8,77,146 तक पहुंच गई है, जबकि 21,500 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,87,898 हो गई। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर कल आंशिक रूप से घटकर 89.82 फीसदी पर आ गई। इस दौरान 240 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,121 पर पहुंच गया।

राजधानी में मृत्यु दर महज 1.41 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 90,696 नमूनों का टेस्ट किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 2.61 करोड़ के पार पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 8,58,879 है। इस बीच राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 15,039 पहुंच गई है।

Back to top button