रायपुर

अमित जोगी ने कहा- छत्तीसगढ़ को बिना विश्वास में लिए केंद्र सरकार ने लिया एनएमडीसी के विनिवेश का निर्णय

रायपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि भारत सरकार ने एनएमडीसी पर विनिवेश करने का निर्णय लिया है इसका छत्तीसगढ़ में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा और फिर आदिवासी शोषण का शिकार होंगे। केंद्र सरकार ने न छत्तीसगढ़ सरकार को विश्वास में लिया और न ही बस्तर के लोगों को।

अमित जोगी ने दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए कहा कि संघीय ढांचे में केंद्र सरकार कोई भी निर्णय लेती है तो उस राज्य से राय लेनी चाहिए। केंद्र सरकार सहमति न ले लेकिन परामर्श तो जरुरी है। एनएमडीसी पर विनिवेश का निर्णय सीधे केंद्र सरकार ने लिया है यह गलत है। निजीकरण किए जाने की स्थिति में कोई भी प्राइवेट पार्टी व्यवसाय करने के लिए आएगी तो उनका एकमात्र लक्ष्य मुनाफा कमाना होगा। कम खर्चे में ज्यादा कमाना यही उद्देश्य होगा जब बस्तर के आदिवासियों ने टाटा का विरोध किया है और अडाणी का किया है तो केंद्र सरकार के इस निर्णय का आदिवासी विरोध करेंगे।

दूरगामी असर के बारे में श्री जोगी का कहना है कि निजी कंपनियों को शोषण करने का खुली छूट मिलेगी। एनएमडीसी कोई घाटे की कंपनी नहीं है जिसका विनिवेश किया जाए।विनिवेश का एकमात्र उद्देश्य लूट-खसोट के अलावा और कुछ नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार के इस निर्णय का विरोध करना चाहिए।

Back to top button