मध्य प्रदेश

पार्सल भेजने के साथ अब पैकेजिंग भी करेगा डाक विभाग, इंदौर में हुई शुरुआत, इंदौर के जीपीओ स्थित कार्यालय पर शुरू हुई यह नई सुविधा

भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जीपीओ स्थित कार्यालय पर पार्सल पैकेजिंग यूनिट शुरू की गई है। पार्सल को व्यवस्थित पैकिंग करने का काम डाक विभाग के कर्मचारी ही कर रहे हैं। पैकिंग के बाद पार्सल को बुक कर डिलीवर किया जाएगा। बदले में ग्राहकों को पैकिंग करने का नाममात्र शुल्क देना होगा। दरअसल, दुकान से वस्तुएं व सामान खरीदने के बाद कई बार ग्राहक उनकी पैकिंग नहीं करवाते हैं। ऐसे में डाक विभाग में तीन-चार दिन पार्सल की बुकिंग नहीं हो पाती है। इसके चलते सामान भेजने में समय लगता है। अब इन समस्या का डाक विभाग ने समाधान निकालते हुए यह सुविधा शुरू की है।

जीपीओ स्थित कार्यालय में पैकेजिंग यूनिट का शुभारंभ इंदौर के पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार ने किया। अधिकारियों के मुताबिक, सुविधा के प्रारंभ हो जाने से अब डाक से भेजी जाने वाली वस्तु या सामान को बिना पैकिंग के डाकघर लाया जा सकता है। कर्मचारी इनकी पैकेजिंग का काम भी करेंगे। इसके लिए प्लास्टिक फ्लेयर एवं गत्ते के बाक्स, स्ट्रेपिंग रोल, स्ट्रेच रैप, प्लास्टिक फिल्म, क्लिप, बबल रैप इत्यादि पैकिंग मटेरियल डाकघर में उपलब्ध रहेगी। इसके लिए नाममात्र का पैकिंग शुल्क ग्राहक को अदा करना होगा। विभाग ने इनकी दरें तय कर सूची जारी की है। कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर एमके दुबे, वरिष्ठ पोस्ट मास्टर प्रकाश चौहान, सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद शर्मा, बिजनेस पोस्ट सेंटर प्रबंधक श्रीनिवास जोशी प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद थे। बिजनेस पोस्ट सेंटर प्रबंधक जोशी ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। जल्द ही मुख्य पोस्ट ऑफिस में भी यह सुविधा शुरू हो सकेगी।

पैकिंग के लिए यह होंगे रेट –

  1. प्लास्टिक फ्लेयर के लिए साइज़ के अनुसार 5 व 7 रुपये।
  2. बाक्स पैकिंग के लिए वजन के अनुसार दो किलो तक 45 रुपये, पांच किलो तक 73 रुपये, 10 किलो तक 79 रुपये।
Back to top button