देश

उपचुनाव हारने के बाद लालू की बेटी ने कहा- धन बल की जीत हुई, लोकतंत्र की हुई हार…

पटना। उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान मं जेडीयू की जीत के बाद लालू परिवार की तरह जनादेश लूटने का आरोप लगाया जा रहा है। लाल प्रसाद यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या ने कहा कि धन बल की जीत हुई हैं और लोकतंत्र हार गई। जनादेश लूटकर जश्न मनाओ, बिहार को फिसड्‌डी राज्य बनाकर बृजेश ठाकुर के यार को कुछ मीठा खिलाओ।

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार की ही कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर चुनाव लड़ने को RJD की बड़ी गलती कहा था और हार का ठीकरा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी के रणनीतिकार संजय यादव पर फोड़ा था। इसके बाद डॉ. रोहिणी आचार्या ने एक के बाद एक ट्वीट किया है। कल तक जो रोहिणी कह रही थीं कि हमारी जीत सुनिश्चित है, लेकिन जनादेश लुटेरों से सावधान रहने की जरूरत है वह अब कहने लगीं…

धन बल की जीत हुई, लोकतंत्र ही हार हुई। जनादेश चोरों की लीला अपरंपार, जनादेश लूटने के तरीके हैं हजार। धन बल और शासन के बल पर टिकी हुई जनादेश चोरों की मंडली है, फिर भी अर्जुन रूपी तेजस्वी जनादेश चोरों की मंडली पर भारी है। सिस्टम के बल पर जीत गया, बृजेश ठाकुर का यार, एंबुलेंस सप्लाई वाला दारू पीकर खुशियों से झूम रहा है। एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारियों की बदौलत बृजेश ठाकुर के यार को जीत पर बधाई हो।

डॉ. रोहिणी आचार्या के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। नवनीत कुमार ने एक वीडियो के जरिए कहा है कि अगर तेजस्वी यादव अभी भी यह सोचते हैं कि बाढ़, सुखाड़, चमकी, बुखार और ऐसे वक्त वे भाग जाएंगे और चुनाव के वक्त आकर वंशी फंसा कर वोटरों को फंसा लेंगे तो अब ऐसा संभव नहीं है।

सर्वेश राय ने लिखा है- ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।’ सत्यजीत कुमार ने लिखा- ‘आपकी लैग्वेज अच्छी नहीं है।’ देशबंधु कौशिक ने कहा है- ‘अपना घर संभालिए- पिता के बोल संभालिए (भकचोन्हर) शिवानंद जैसों को बाहर निकालिए- फिर देखिए नतीजा।’

विकास कुमार मिश्रा ने लिखा है- ‘चोरी तो आपके पप्पा ने किया था वो भी जानवरों के चारा का।’ सुजीत राज ने लिखा- दीदी, तेज प्रताप से पार्टी को बहुत नुकसान हो रहा है, इसका लाभ मीडिया और सत्ताधारी दल के नेता उठा रहे हैं। लालू जी को इसके बारे में कुछ न कुछ सोचना होगा।’

Back to top button