दुनिया

अफगान के बाद अब इराक में मुश्किल, अमेरिकी दूतावास के पास दागे दो रॉकेट…

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बाद अब इराक में अमेरिका की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। इराक की राजधानी बगदाद में मौजूद अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेटों से हमला किया गया है। इराकी सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी यह जानकारी दी है। बताया गया है कि गुरुवार तड़के बगदाद के गढ़वाले ग्रीन जोन के खिलाफ दो रॉकेट दागे गए। जहां अमेरिकी दूतावास स्थित है। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। ये रॉकेट दूतावास के काफी करीब आकर गिरे हैं

यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने घोषणा की कि वह मध्य पूर्व में जारी अपने मिशन को 2021 के आखिर में खत्म कर देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के साथ बात-चीत करके इस फैसले का ऐलान किया था। बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को भी अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट दागे गए थे। उस समय तीन रॉकेट्स ने दूतावास पर हमला किया था।

Back to top button