मध्य प्रदेश

भोपाल में बीजेपी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भोपाल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी भोपाल के 7 नंबर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक लिया। बैरिकेड पर चढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वैन में बैठाकर जेल ले गई।

बीजेपी कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार करने के बाद आप कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन में भरकर सीधे जेल के बाहर ले गई। बताया जाता है पुलिस अभी वरिष्ठ अफसरों के निर्देश का इंतजार कर रही है। कुछ देर बाद ये तय होगा कि गिरफ्तार किए गए इन कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जाएगा या मुचलके पर रिहा कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि, दिल्ली सरकार की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

आप नेता बोले- सिसोदिया के एजुकेशन मॉडल से घबराई भाजपा

दिल्ली में मनीष सिसोदिया और भोपाल में आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद आपकी मध्यप्रदेश इकाई के नेता मिन्हाज आलम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिसोदिया की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है। मनीष सिसोदिया ने जिस तरह से दिल्ली में शानदार स्कूल बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है, बीजेपी उससे घबराई हुई है और वह सीबीआई के जरिए आम आदमी पार्टी की आवाज को दबाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा की दादागिरी और इस तरह की दमन की राजनीति से हम डरेंगे नहीं, न ही झुकेंगे। इसका डटकर मुकाबला करेंगे।

Back to top button