नई दिल्ली

कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत में अब तक लगे 99 करोड़ टीके, जल्द 100 करोड़ का लक्ष्य होगा पूरा …

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पहले पहल मोदी सरकार ने इसे राज्यों को स्वयं के खर्च पर अभियान चलाने का निर्देश दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद मोदी सरकार ने अपना फैसला बदलना पड़ा और राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाते हुए देशभर में टीकाकरण की शुरूआत हुई।

16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत  देश में अब तक 99 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। जल्दी ही देश में 100 करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा। देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि हम 99 करोड़ के आंकड़े पर हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार 100 करोड़ टीकों के टारगेट को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

बीते एक दिन में महज 13,058 नए संक्रमण के मामले मिले हैं, यह आंकड़ा बीते 231 दिनों में सबसे कम हैं। एक तरफ नए केसों में इतनी बड़ी कमी देखने को मिली है तो वहीं बीते 24 घंटों में 19,470 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इसके साथ ही एक्टिव केसों का आंकड़ा भी घटते हुए 1,83,118 के स्तर पर आ गया है, जो 227 दिनों में सबसे कम है।

कोरोना संक्रमण से देश को लगातार मिल रही राहत से अब यह संभावनाएं भी लगाई जाने लगी हैं कि शायद अब इसकी तीसरी लहर नहीं आएगी। बता दें कि एक्सपर्ट्स ने सितंबर या अक्टूबर के दौरान तीसरी लहर आने की संभावनाएं जताई थीं।

Back to top button