धर्म

शंकराचार्य आश्रम के स्वामी इंदुभवानंद ने बताया कब बांधे राखी, रक्षाबंधन की तिथि को लेकर संशय…

रायपुर. इस साल पंचांगों के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को दिन 10 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगी और 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी. इसमें भद्रा की अवधि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. ऐसे में रक्षाबंधन का शुभ समय भद्रा उपरांत 30 अगस्त को रात 09 बजकर 01 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा.

रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा को भद्रा के बाद ही मनाया जाता है. भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व की तिथि को लेकर सभी में भ्रम है. वहीं इस संबंध में रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम के स्वामी इंदुभवानंद महाराज ने स्पष्टीकरण दिया कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को ही मनाया जाना चाहिए.

Back to top button