धर्म

मार्गशीर्ष माह की षष्ठी तिथि आज, जानें आज का सबसे उत्तम मुहूर्त और राहुकाल का समय…

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष षष्ठी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर),मार्गशीर्ष। षष्ठी तिथि 9 दिसंबर रात्रि 7 बजकर 53 मिनट तक उपरांत सप्तमी। नक्षत्र धनिष्ठा 9 दिसंबर रात्रि 9 बजकर 51 मिनट तक उपरांत शतभिषा। व्याघात योग सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक, उसके बाद हर्षण योग। करण कौलव सुबह 8 बजकर 34 मिनट तक, बाद तैतिल रात्रि 07 बजकर 53 मिनट तक, बाद गर। चंद्रमा सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक मकर राशि पर उसके बाद कुंभ राशि पर संचार करेगा।

सूर्य और चंद्रमा का समय-

सूर्योदय – 7:02 AM
सूर्यास्त – 5:25 PM
चन्द्रोदय – 11:46 AM
चन्द्रास्त – 10:52 PM

आज के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 05:13 ए एम से 06:08 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:53 ए एम से 12:34 पी एम
विजय मुहूर्त- 01:57 पी एम से 02:39 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:14 पी एम से 05:38 पी एम
अमृत काल- 11:48 ए एम से 01:21 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11:47 पी एम से 12:41 ए एम, दिसम्बर 10
रवि योग- 07:02 ए एम से 09:51 पी एम

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 01:31 पी एम से 02:49 पी एम
यमगण्ड- 07:02 ए एम से 08:20 ए एम
आडल योग- 07:02 ए एम से 09:51 पी एम
दुर्मुहूर्त- 10:30 ए एम से 11:11 ए एम
गुलिक काल- 09:38 ए एम से 10:56 ए एम, 02:39 पी एम से 03:20 पी एम
वर्ज्य- 05:02 ए एम, दिसम्बर 10 से 06:38 ए एम, दिसम्बर 10
पञ्चक- 10:10 ए एम से 07:03 ए एम, दिसम्बर 10
बाण- चोर – 06:20 ए एम, दिसम्बर 10 से पूर्ण रात्रि तक

 

Back to top button