छत्तीसगढ़

एसपी सिंह ने कानून व्यवस्था, आपराधिक गतिविधियों और लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की

जशपुरनगर

रविवार को पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने क्राइम बैठक में जिले में कानून व्यवस्था,आपराधिक गतिविधियों और लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए किए जा रहे कार्रवाई की समीक्षा की। एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे।

बैठक में एसपी सिंह ने लंबित मर्ग, शिकायत, गुम इंसान मामलों की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना व चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर संबंधित प्रभारी की जिम्मेदारी तय कर,कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों को तत्परतापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार कार्यक्रम कर जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया। लंबित शिकायत जॉंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जॉंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य के पुलिस अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित कर अपराध की रोकथाम, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अपराध निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए निरीक्षक मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी कुनकुरी, एएसआई. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी करडेगा, मर्ग निकाल में निरीक्षक गौरव पाण्डेय थाना प्रभारी कांसाबेल, निरीक्षक कोमल सिंह नेताम थाना प्रभारी तुमला, गुम इंसान दस्तयाब में एसआई राकेश सिंह चौकी प्रभारी आरा, उप निरीक्षक विनित कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी बगीचा, शिकायत निराकरण में निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी जशपुर, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे थाना प्रभारी सन्ना को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

Back to top button