छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में गरजीं प्रियंका गांधी, बोलीं- ऐसी राजनीति को नकारो जो आपको तोड़ती हो, छत्तीसगढ़ सरकार ने आपको केंद्र के कुशासन से बचाया है, सोच समझकर और जागरुक हो कर मतदान…

बिलासपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर जिले के सभी 6 प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया. प्रियंका ने कहा कि आपके देश में आज क्या हो रहा है, प्रदेश में क्या हो रहा है, ये सब सोचने समझने के बाद ही वोट करें. जिस दल को आप अपना मत दे रहे हैं उन्हें समझिए और उसके बाद जागरुकता के साथ वोट दें. छत्तीसगढ़ में जो सरकार है, उसनें आपको केंद्र के कुशासन से आपको बचाया है.

इसके बाद कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. भाषण की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने माहात्मा गांधी के बिलासपुर प्रवास को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि इन शहादतों के बाद भी हमारी देश के प्रति आस्था नहीं टूटी.

प्रियंका ने कहा कि जनता सरकार से एक उम्मीद रखती है, उस उम्मीद को पूरा करना सरकार की जवाबदारी है. हमारे अधिकार-कर्मचारी सालों साल अपनी सेवाएं देते हैं और बदले में क्या मांगते हैं, पुरानी पेंशन योजना और ये कोई बहुत बड़ी मांग भी नहीं है, आपको और मांगना चाहिए और उसे पूरा करना सरकार का दायित्व है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आएगा दो चार बात कर लेंगे, धर्म का मुद्दा उठा देंगे हमारी सरकार बन जाएगी, मौज हो जाएगी. तो ऐसे नेताओं को वोट देने से बचिए. क्या आपने सोचा था कि जो आप अवारा पशुओं से परेशान थे उसे इस तरह से सुलझाया जाएगा कि आपको आगे परेशानी नहीं होगी, आपने सोचा था कि कभी आपसे गोबर खरीदा जाएगा, क्या आपने सोचा था कि आपको एक ऐसी सरकार मिलेगी जो आपकी हर छोटी-बड़ी समस्या को समझेगी और उसे सुलझाएगी.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आप चुनिए आपको किस तरह की राजनीति, किस तरह की सरकार चाहिए. खोखली बातें कौन कर रहा है इसे समझिए. एपमी में 18 साल से भाजपा की सरकार है, कभी बहनों के बारे में नहीं सोचा, लेकिन अभी दो महीने पहले लाडली बहन योजना शुरू कर दी. इनकी नीतियों से अगर आपका प्रदेश भी चलता तो यहां का हाल भी मध्यप्रदेश जैसा होता. तो समझ लीजिए कि काम करने के लिए नियत सही होनी चाहिए. आज विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासियों का कहां हो रहा है, छत्तीसगढ़ में हो रहा है.

आप ये देख कर वोट डालें कि आपका नेता आपकी बात कर रहा है कि आपको लड़ाने का काम कर रहा है. ये जो वोट है तुम्हारा ध्यान से, सोच समझ के, जागरुक बनकर डालो. ऐसी पार्टी को वोट देना बंद करो जो आपका ध्यान भटकाए. अपनी ध्यान अर्जुन की तरह रखें. ऐसी राजनीति को नकारो जो आपको तोड़ती हो.

Back to top button