Uncategorized

बस के चक्के के पास प्लास्टिक की थैली में मिली नवजात बच्ची, भगवान बनकर आया कंडक्टर, बच गई जान….

क्योंझर। धबलेश्वर नामक बस के सहायक ने रविवार रात वाहन का निरीक्षण करते समय एक प्लास्टिक बैग के अंदर लावारिस बच्ची को देखा. इसके बाद उसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पास के चामपुर उप-जिला अस्पताल भेजा. फिलहाल बच्ची का स्वास्थ्य अच्छा है.

ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ बस स्टैंड पर एक निजी बस के सहायक को वाहन के पहियों के पास से प्लास्टिक की थैली में एक नवजात बच्ची मिली है.

आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की मां ने उसे बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गई. उसने अपनी बेटी को पहिए के पास छोड़ दिया ताकि बस चलने पर बच्ची उसके नीचे दब जाए. इस बीच, पुलिस ने बच्ची की मां के ठिकाने का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी है.

Back to top button