Uncategorized

चेन्नई ब्रेव्स की टीम ने जीता पहला मैच, भानुका राजपक्षे बने प्लेयर ऑफ मैच…

नई दिल्ली। अबुधाबी टी10 लीग के 26वें मैच में द चेन्नई ब्रेव्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को 10 विकेट से हराया। खास यह है कि चेन्नई ब्रेव्स की 9 मैच में यह पहली जीत है। उसकी इस जीत में अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद और श्रीलंकाई ऑलराउंडर भानुका राजपक्षे ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 गेंद में 114 रन की नाबाद साझेदारी की। भानुका राजपक्षे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ब्रेव्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम 9.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। उसके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द चेन्नई ब्रेव्स ने 8.3 ओवर में बिना विकेट खोए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

द चेन्नई ब्रेव्स के भानुका राजपक्षे ने 23 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 55, जबकि शहजाद ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में नाबाद 54 रन बनाए। शहजाद ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं, भानुका राजपक्षे ने 22 गेंद में ही अपना पचासा जड़ दिया था। नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से अभिमन्यु मिथुन, यो महेश और उमैर अली ने एक-एक ओवर में क्रमशः 21, 17 और 11 रन लुटाए। वहीं इमरान ताहिर सबसे किफायती रहे। हालांकि, उनके 2 ओवर में भी चेन्नई ब्रेव्स ने 15 रन ठोक दिए।

इससे पहले नॉर्दर्न वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। उसने पहली ही गेंद पर केमार लेविस का विकेट गंवा दिया। इसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (15 गेंद, एक चौका, 2 छक्के, 25 रन) और श्रीलंकाई विकेटकीपर उपुल थरंगा (14 गेंद, 32 रन, 7 चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। उनकी जगह आए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 4 छक्के की मदद से 12 गेंद में 31 रन ठोककर टीम की नैया पार लगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।

टीम का स्कोर जब 7.5 ओवर में 95 रन था, तब पॉवेल आउट हुए। उसके बाद नॉर्दर्न वॉरियर्स ने अगले 5 विकेट 12 गेंद में कुल 13 रन के स्कोर पर गंवा दिए। द चेन्नई ब्रेव्स की ओर से कर्टिस कैम्फर, दासुन शनाका और रवि बोपारा ने क्रमशः 16, 25 और 21 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए। मार्क दयाल ने 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया। धनंजय लक्षण ने 1.5 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।

Back to top button