लेखक की कलम से

मुस्करायेंगे नागफनियों में खिले फूल…

ज़िन्दगी एक लंबी सड़क है
सड़क के दोनों ओर
लंबी कतारें हैं नागफनियों की
नागफनियों के कांटों के बीच
खिले हैं तमाम सुर्ख़ फूल

दूर से मन मोहने वाले ये फूल
काँटों की पहरेदारी में पलते हैं
कोमल छुअन की लालसा लिए
प्रतीक्षारत रहते हैं अपनी उम्रभर
अपनी सुगंध से खींच लेना चाहते हैं
कठोर नासाओं की घ्राणशक्ति

रिश्तों की नागफनी में अटके हैं
भावनाओं के तमाम रेशे भी
तार-तार हुए ये रेशे प्रतीक्षा में हैं
कि, कोमल उँगलियों में फँसी
कुछ जोड़ी सलाइयाँ
उन्हें नए प्रारूप में ढालेंगी
वे नव रूप में मुस्करायेंगे फिर से

कोई तो डालेगा मट्ठा
नागफनियों की जड़ों में
कोई तो कतरेगा नागफनियों में जड़े काँटे
कोई तो बचाएगा काँटों में जकड़े फूल
कोई तो सहेज लेगा हथेलियों पर
इन प्यारे फूलों का रंग
कोई तो भर लेगा अपने भीतर इनकी सुगन्ध
कोई तो महसूसेगा इन फूलों की पीड़ा

इनकी हरीतिमा को सहेजते हुए
खुरच देगा इनका कालापन
काँटों की तीक्ष्णता को बदल देगा
अपनेपन की मधुर चुभन में

तब मुस्करायेंगे नागफनियों में खिले फूल

यह होगा, यह जरूर होगा,
आशाएँ सक्षम हैं, नीरस को सरस बनाने में ।

©सरस्वती मिश्र, कानपुर, उत्तरप्रदेश

Back to top button