पेण्ड्रा-मरवाही

नागपुर और शहडोल के बीच कल 11 बजे से होगा फायनल मैच, पेंड्रा T-20

पेंड्रा (आशुतोष दुबे)। अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पेंड्रा का भव्य  सातवे दिन 2 सेमीफाइनल मैच खेले गये। आज के मैच में अतिथि के रूप में  देवेन्द्र पैकरा  हेमंत तंवर जय दत्त तिवारी पंकज तिवारी नारायण पैकरा मोहम्मद आसीम देवी प्रसाद सिंह ज़हूर मोहम्मद प्रदीप सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । दोनो मैच बहुत ही बेहतरीन हुए इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और क्रिकेट का बेहतरीन माहौल बन चुका है 

मंगलवार को खेला जायेगा फाइनल मैच

सातवें दिवस का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सरगुजा विरुद्ध डीसीए शहडोल के मध्य खेला गया जिसमें सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बना पाए जिसमें मनीष गुप्ता ने 33 रोहित ध्रुव ने 43 सुशांत शुक्ला ने 24 रनों का योगदान दिया शहडोल की ओर से संकेत ने 2 विकेट प्राप्त किए सापू और मासूम ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए शहडोल की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद अक्षत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी 48 गेंदों पर 75 रनों की और नजीर खान ने 36 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली इस प्रकार से इस मैच को शहडोल ने 8 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।  

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मास्टर स्ट्रोक नागपुर विरोध बीएसएससी नागौद के मध्य खेला गया नागौद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 147 बनाये जिसमें अनुराग और सनी ने 28 28 रनों का योगदान दिया और उमेश ने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली नागपुर की ओर से दीपेश ने दो अभिषेक कुशाल तन्मय एक-एक विकेट प्राप्त किया 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर स्ट्रोक नागपुर की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की अभिषेक और सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 13 ओवर में ही जीत दिला दी अभिषेक ने 18 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रन बनाए जबकि सचिन शिंदे ने 11 गेंदों पर 2 छक्के और चार चौके की मदद से 29 रनों का योगदान दिया गगनदीप ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए जबकि इस मैच के मैन ऑफ द मैच देवेन्द्र तरौलीया  रहे जिन्होंने शानदार नाबाद 21 गेंदों पर 37 रन बनाए और 1 विकेट भी निकाला इस तरह से मास्टर स्ट्रोक नागपुर ने इस मैच को एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला कल सुबह 11:00 बजे बीसीए शहडोल के साथ होना है।

Back to top button