पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला के ग्राम धनौली में रोजगार गारंटी मजदूरों को 2 साल पहले किए गए मनरेगा के कार्य की नहीं मिली मजदूरी

गौरेला (आशुतोष दुबे)। खबर गौरेला विकासखण्ड के ग्राम धनोली की है। जहां 2 साल पहले गांव के ही पकरी कछार रोड एवम पथराटोला में नाली निर्माड का कार्य मनरेगा मद से ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था। परंतु दो साल बाद भी आज पर्यंत तक मजदूरों को उनके मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है।

आरोप है कि ग्राम रोजगार सहायक के द्वरा लगातार मजदूरों को भटकाया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत में बहुत सारे मजदूरों को समतलीकरण का भी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। एक तरफ 21 दिन का लाकडाउन है और मजदूर वर्ग घर से नहीं निकल सकता है ऐसे में मजदूरों को बहुत आशा थी कि पिछला मजदूरी भुगतान मिलेगा परन्तु मजदूरों को निराशा ही हाथ आया।

विधायक प्रतिनिधि व पूर्व मंडी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने पेंड्रारोड एसडीएम व जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से तत्काल मजदूरी भुगतान की मांग की है।

Back to top button