छत्तीसगढ़कोरबा

शिक्षा विभाग कोरबा में चला रहा विद्यार्थियों व पालकों, आम लोगों को कोरोना से बचने जनजागरूकता अभियान …

कोरबा। जिले में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा कोविड 19 जन जागरूकता अभियान विगत दिनों से  निरन्तर चलाया जा रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग के सभी ब्लॉक के शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों व पालकों, आम लोगों को कॅरोना से बचाव आदि संबंधी जन जागरूकता चलाया जा रहा है। यह जन जागरूकता वर्चुअल मीटिंग के द्वारा शिक्षकों के  द्वारा बच्चों को इस पेंडेमिक कार्यकाल में हम कैसे सुरक्षित रहें और अपने समुदाय और समाज को बढ़ते संक्रमण से कैसे सुरक्षित रखें, कोरोना संक्रमण के पूर्व व संक्रमण के बाद की  अवस्था मे खानपान, सुरक्षा, बचाव,रोकथाम ट्रीटमेंट, टीकाकरण आदि पर नित्य  आयोजित किया जा रहा है।

इसी  कड़ी में जिला का रसायन क्लब कोरबा  के तत्वाधान में व  आदरणीय हमारे जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे  के  कुशल मार्गदर्शन में वर्चुअल मीटिंग के द्वारा बच्चों व पलकों से रूबरू होकर जागरूक कर रहे हैं ।आज के  गूगल वर्चुअल मीटिंग में हमारे  अतिथियों में  डॉ मिलिन्द परासर सर् कटक व डी आर डी ओ वैज्ञानिक हेमंत राठौर  द्वारा बहुत ही सुंदर जानकारियां प्रदान किया गया संक्रमण के दौरान खानपान कैसे रखें।   इस दौरान दवाइयों का प्रयोग किस प्रकार करें,    डी आर डी ओ  द्वारा विकसित दवाइयों  के बारे में बहुत ही गहन और विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया गया आज के वक्ताओं के द्वारा अपने अनुभवों को शेयर किया तथा इस महामारी के दौरान स्वयं के विल पावर को स्ट्रांग रखते हुए सकारात्मक  सोंच को मेंटेन रखकर तनाव से कैसे दूर रहें  तनाव प्रबंधन का सामना कैसे करना है, इस पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित सभी वक्ताओं के द्वारा कोरोनावायरस के बारे में सटीक जानकारियां प्रदान किया गया ्र।

इस कड़ी में नित्यानंद व्याख्याता के द्वारा छत्तीसगढ़ीहा ढंग में सुंदर कविता से जागरूकता कार्यक्रम पेश किया गया । एस एस तोमर प्राचार्य के द्वारा ज्ञान व विज्ञान, भारतीय संस्कृति पर, इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया कोरोना के बचाव पर बहुत ही सटीक जानकारियां प्रदान किये । कार्यक्रम का संचालन करतला  ब्लाक के ऊर्जावान व्याख्याता लीला बिहारी कौशिक के द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन जिला रसायन क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र राठौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त  रसायन व्याख्याता व  बड़ी संख्या में पालक व बच्चे उपस्थित रहे।

Back to top button