नई दिल्ली

नर्सिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने पर सफाई कर्मी बनकर जताया विरोध, कहा- 4 साल की डिग्री 8 साल में नहीं हो पाई पूरी, दी आंदोलन की चेतावनी …

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद नर्सिंग परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाने को लेकर नाराज नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने आज ग्वालियर शहर के फूल बाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़क पर सफाई कर्मी बनकर अपना विरोध भी प्रकट किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

दरअसल ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता को लेकर मचे बवाल के बीच अब नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का धैर्य भी जवाब देने लगा है। नर्सिंग परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाने और पिछले 4 सालों से अटकी पड़ी डिग्री को लेकर नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है। इनका कहना है कि 4 साल की डिग्री 8 साल में भी पूरी नहीं हो पा रही है। भोपाल से लेकर जबलपुर तक कई आंदोलन धरना प्रदर्शन के बावजूद सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है, ऐसे में नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा फूल बाग चौराहे पर आज से तीन दिवसीय धरना शुरू किया गया और मांगे पूरी नहीं होने पर धरना अनिश्चितकालीन समय तक जारी रहने की चेतावनी भी दी गई है।

धरने पर बैठे नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने यहां सड़क पर सफाई कर्मी बनकर विरोध भी प्रकट  किया। नर्सिंग छात्र संगठन के अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने कहा है कि पिछले कई सालों से हम लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो वह अन्न का त्याग कर मथुरा तक पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर मामा शिवराज सिंह भांजे भांजी को रोजगार के दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिन-रात मेहनत करने वाले नर्सिंग छात्र छात्राएं अपनी डिग्री पूरी करने के लिए ही परेशान है।

Back to top button