नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर गहरी चिंता व्यक्त की

नई दिल्ली.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर शनिवार को गहरी चिंता व्यक्त की। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है और "भारत में केवल एक चुनाव आयुक्त बचा है।"

श्री खड़गे ने कहा, "जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर हम अपने स्वतंत्र संस्थानों के विनाश को नहीं रोकते हैं, तो हमारी लोकतंत्र को तानाशाही हड़प लेगी!" उन्होंने कहा, "ईसीआई अब बिखरने वाली अंतिम संवैधानिक संस्थाओं में से एक होगी।"

यह आरोप लगाते हुए कि चुनाव आयुक्तों के चयन की नई प्रक्रिया ने सारी शक्ति सत्तारूढ़ दल को प्रदान कर दी है, श्री खड़गे ने अपने पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री से पूछा, "23 दिसंबर को कार्यकाल पूरा होने के बाद भी नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति क्यों नहीं की गई?" श्री खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए और उचित स्पष्टीकरण देना चाहिए।

Back to top button