लेखक की कलम से

कोरोना काल मे किए गए उत्कृष्ट और इनोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम के तहत चंद्रिका मिरी सम्मानित

खम्हरिया। वैश्विक महामारी covid 19 के संक्रमण काल में भी जब बच्चों की पढ़ाई को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पढ़ाई तुंहर दुआर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिसमें बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड संकुल खम्हरिया के शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती चन्द्रिका मिरी ने बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाना शुरू की, लेकिन नेटवर्क और मोबाइल के कमी के चलते आज वे मुहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखी हुई हैं। जिसमें बच्चों को नवाचारी गतिविधियों और खिलौना बनाकर अध्यापन कार्य कराया जा रहा हैं । साथ कोविड 19 के सुरक्षा संबंधी मानकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं । इसके लिए श्री अरविंदो सोसाइटी की ओर से उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया गया । यह सम्मान आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर श्री अशोक भार्गव के करकमलों से प्रदान किया गया । उनके इस कार्य में संस्था प्रमुख चरण दास महंत और संकुल समन्वयक बसंत जायसवाल सहयोग और मार्गदर्शन रहा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर हैं ।

Back to top button