बिलासपुर

भाजपा नेताओं ने अपने मतगणना एजेंटों से कहा सजग रहें, सरकार की नीयत ठीक नहीं

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव में 24 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के दौरान नगर निगम बिलासपुर के समस्त भाजपा पार्षद प्रत्याशियों मतगणना एजेंटो एवं इलेक्शन एजेंटो को पूरी मुस्तैदी के साथ पैनी नजर रखनी होगी।

उक्त बातें भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्षद प्रत्याशियों मतगणना एजेंटो एवं इलेक्शन एजेंटो के प्रशिक्षण के दौरान में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व नगरीय निकाय चुनाव के भाजपा प्रदेश प्रभारी अमर अग्रवाल ने कही। श्री अग्रवाल ने मतगणना के दौरान प्रत्याशी एजेंटो को मुस्तैदी के साथ वोटों की गिनती पर नजर रखने की सलाह देते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी तथा अगर हमसे एक भी चूक हुई तो कुछ भी हो सकता है।

भाजपा सांसद अरूण साव ने प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैलेट पेपर से प्रदेश सरकार ने जानबूझकर नगरीय निकाय चुनाव कराए है, क्योंकि इनको अपनी हार का डर शुरू से सता रहा था, लोकसभा की तरह प्रदेश के निकाय चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना तय है इसलिए ई.व्ही.एम. की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराकर परिणामों को प्रभावित करने की मंशा है। इसलिए हमे पुरी मुस्तैदी के साथ मतगणना के दौरान हमें सजग होकर ध्यान देना है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि कांग्रेस को अभी से अपनी हार का डर सताने लगा है इसलिए कांग्रेसी कुछ भी गड़बड़ी कर सकते है इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ सकती है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारी विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि अगर कोई समस्या या त्रूटी मतगणना के दौरान पाई जाती है तो निर्वाचन मतगणना अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराना होगा।

बैठक में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महापौर किशेर राय, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूजा विधानी, सभापति अशोक विधानी, गुलशन ऋषि, जुगल अग्रवाल, निम्मा जीवनानी, संदीप दास, अजीत सिंह भोगल, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, बी.आर. महोबिया सहित सभी 70 वार्डो के भाजपा पार्षद प्रत्याशी सहित उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button