Uncategorized

मध्यप्रदेश की टॉपर मधु आर्य को एलन देगा नीट की कोचिंग …

कोटा/राजस्थान। फुटपाथ पर जूते बेचने वाले की बेटी ने मध्यप्रदेश बोर्ड मेरिट में टॉप किया, श्योपुर के निर्धन परिवार की बेटी मधु आर्य को एलन देगा नीट की निशुल्क कोचिंग।

मध्यप्रदेश के श्योपुर के निर्धन परिवार की प्रतिभावान छात्रा मधु को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट नीट की निशुल्क कोचिंग देगा। इसकी घोषणा संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने की। माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा कि एलन कॅरियर इंस्टीटयूट मधु कुमारी के जज्बे को सराहता है, उनके सपनों को पूरा करने के लिए नीट की निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा करता है। एलन गुदड़ी के लाल स्कॉलरशिप के तहत हर साल निर्धन परिवारों के हजारों प्रतिभावान विद्यार्थियों की इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मदद कर रहा है।

सरकारी स्कूल की छात्रा मधु के परिवर में 4 बहनें और एक भाई है। उनके पिता सड़क किनारे फुटपाथ पर जूते बेचते है। उनकी मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं। इनके तीन कमरों के टीन शेड के  मकान में 10 लोग साथ रहते हैं। मधु  सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई करती है।  नियमित रूप से रोज 8-10 घंटे पढ़ाई करती है। एलन परिवार उनके जज्बे को सलाम करता है और एलन परिवार में उनका स्वागत करता है।

Check Also
Close
Back to top button