मध्य प्रदेश

जब पार्टी कार्यकर्ताओं पर भड़क उठे छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज, सांसद नकुल नाथ ने कहा- यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान ….

छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा में उस समय भड़क उठे, जब सौसर में केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह का स्वागत के लिए छत्रपति शिवाजी चौक पर रोके जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर नाराज हो गए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, सौसर में छत्रपति शिवाजी चौक पर करीब एक घंटे से भाजपा के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन जैसे ही गिरिराज सिंह वहां पहुंचे तो पहले तो प्रोटोकाल का हवाला देकर उन्होंने शिवाजी प्रतिमा चौक पर रुकने के लिए इंकार कर दिया। बाद में बड़ी जल्दबाजी में जैसे-तैसे शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, लेकिन कार्यकर्ताओं को प्रोटोकॉल का हवाला देकर जमकर फटकर लगाई।

शिवाजी चौक पर खड़े कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री गिरिराज से यहां छत्रपति शिवाजी की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग करने वाले थे, लेकिन गिरिराज ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इस पर एक कार्यकर्ता ने मंत्री को बोल दिया कि हम एक घंटे से आपका इंतजार कर रहे हैं। आप दस मिनट हमें नहीं दे सकते। हालांकि, इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं की नाराजी भांपकर उन्हें वापस लौटने के दौरान यहां रुकने का आश्वासन दिया और वहां से रवाना हो गए।

इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद कांग्रेस नेता एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर उनके इस कृत्यि को छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया है। ज्ञात हो छत्रपति शिवाजी चौक पर पूर्व में कमलनाथ सरकार के दौरान शिवाजी प्रतिमा हटा दी गई थी, जिसके बाद शिव राय संगठन ने प्रदर्शन किया था, उस वक्त भाजपा नेताओं ने भी उनका समर्थन किया था। बहरहाल, गिरीराज सिंह के इस व्यवहार को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजी है।

Back to top button