लखनऊ/उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश सरकार बनाने जा रही है परशुराम तीर्थ सर्किट, 5 जिलों के इन 6 तीर्थ स्थलों को जोड़ने की योजना …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार परशुराम जन्मस्थली का निर्माण करने जा रही है। सरकार परशुराम तीर्थ सर्किट बनाने जा रही है जिससे 6 जिलों के पांच तीर्थस्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा। परशुराम तीर्थ सर्किट का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा।

ब्राम्हणों की आस्था से जुड़े 5 धामों जिनमें नैमिष धाम, महर्षि दधीचि स्थल मिश्रिख, गोला गोकर्णनाथ, गोमती उद्गम और पूर्णागिरी मां के मंदिर को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पूर्णागिरी माता के मंदिर से बाबा नीम करौरी धाम और जलालाबाद स्थित परशुराम की जन्मस्थली को जोड़ा जाएगा।

Back to top button